टिहरी गढ़वाल : जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव कोटि ढूंढसिर के जूनियर हाईस्कूल कोटि अपनी बदहाली का रोना रो रहा है।
विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण , जर्जर हालत में है। विद्यालय की छत से पानी टपक रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष में पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।
विद्यालय में कोटि डूंगरा ग्राम सभा के 21 छात्र छात्राये अधियनरत है तथा स्कूल में 4 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सिक्षण कार्य कर रही है।
ग्राम प्रधान पिंकी देवी का कहना है कि लगातर 2021-22 से विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के संबंध में लगातर पत्राचार किया जा रहा है किंतु कोई उचित कार्यवाही नही हो रही है ।
- Advertisement -
विधालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि ग्राम प्रधान व एसएमसी द्वारा सासन को पत्राचार किए जा चुके हैं।
किंतु कोई उचित कार्यवाही शुरू नही हो पाई है।
ग्रामीण उपेंद्र कुमार व नरेश उनियाल ने बताया कि वे अपने बच्चो की जान जोखिम में डालकर विद्यालय भेज रहे हैं ।
विद्यालय पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गया है यदी सरकार कोई उचित कार्यवाही नही करती है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।