INDIA

अरुणाचल प्रदेश में सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त, लेफ्टिनेंट कर्नल का निधन.

अरुणाचल प्रदेश में अब एक बार फिर से सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है।

लेकिन सेना की ओर से मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में सिंगिंग गांव के पास टूटिंग मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर हुए एक हादसे में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।

जनसंपर्क अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है। 

इसलिए आसमान के माध्यम से सेना के बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।

 इससे पहले 5 अक्टूबर को भी राज्य के तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।

यह हादसा नियमित उड़ान के दौरान हुआ था।

इस हादसे में घायल हुए हेलीकॉप्टर में मौजूद चालक दल के दोनों सदस्यों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। 

 

Related Articles

Back to top button