अभी इस गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस डॉक्टर का मेडिकल लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति सीएमओ को भेजने की तैयारी में है।
पंत विवि की एक छात्रा ने आरोपी दुर्गेश कुमार पर पांच दिसंबर को उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
जांच के बाद 9 दिसंबर को कुलपति ने आरोपित को निलंबित कर दिया था।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म छेड़छाड़ के साथ ही धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया था।
- Advertisement -
अब दो और छात्राओं ने भी आरोप लगा दिया है।
नैनीताल जिले की रहने वाली और पंत विवि में ही पढ़ने वाली छात्रा ने भी चिकित्साधिकारी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते तहरीर दी है।
सीओ पंतनगर तपेश कुमार ने जानकारी दी और बताया कि एक और छात्रा का शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। छात्रा ने भी चिकित्साधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है।
अभी पीड़ित छात्रा ने तहरीर नहीं दी है।
वहीं दूसरी ओर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पंत विवि में आरोपित चिकित्साधिकारी का मेडिकल लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीएमओ को पत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
सीएमओ के माध्यम से स्टेट और नेशनल मेडिकल काउंसलिंग को भी मामले से अवगत कराया जाएगा।