उत्तराखण्डदेहरादून

देहरादून न्यूज़ : MDDA ने राज प्लाजा की अवैध दुकानों और पार्किंग के लिए काटा चालान, ये रहे नाम

देहरादून न्यूज़ : MDDA ने राज प्लाजा राजपुर रोड पर स्थित के बेसमेंट में बनायी गयी 16 अवैध दुकाने जो की काम्प्लेक्स के पास मानचित्र के विपरीत MDDA के मानकों के बिरुद्ध तैयार की गयी थी । कई दशकों बाद MDDA ने सोयी नींद से जागा और १६ अवैध दुकानों का चालान काट दिया। जबकि हाल में ही राज प्लाजा की छत पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की हिम्मत MDDA अभी तक नहीं दिखा पाया।

MDDA ने सम्बंधित ब्यक्तिओं को नोटिस जारी कर कहा उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 (1) का उलंघन करने पर यह चालान किया गया है जो की MDDA के नियमों के विरुद्ध है।

MDDA के समक्ष देना हो जवाब 

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि अवैध निर्माण करने वाले दुकानदारों को जून 29 को दस्तावेजों के साथ MDDA में उपस्थित होना होगा जिसका उनको प्रमाण देना होगा की यह अवैध निर्माण क्यों न हटाया जाये।

प्राधिकरण के अभियंता दिग्विजय तिवारी ने सभी अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button