Raj Kaushal Death Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंकर-होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल आज के दिन ही उन्हें छोड़कर चले गए थे. पिछले साल 30 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से राज कौशल का निधन हो गया था. आज उन्हें यादकर एक्ट्रेस ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. इसपर रिया चक्रवर्ती ने कमेंट किया.
मंदिरा बेदी ने लिखा- आपके बिना 365 दिन
राज कौशल के डेथ एनिवर्सरी पर मंदिरा बेदी ने उन्हें यादकर एक छोटा लेकिन काफी इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टा पर लिखा, आपके बिना 365 दिन. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मिस यू राजी. इस पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट कर उन्हें हिम्मत से रहने के लिए कह रहे है. रिया चक्रवर्ती ने लिखा, आपके लिए मेरा प्यार. विशाल डडलानी ने लिखा, आपको और बच्चों को प्यार, मैडी. आपको और शक्ति मिले.
यूजर्स का कमेंट
मंदिरा बेदी के पोस्ट पर यूजर्स ने लिखा, आपको और आपके परिवार को और अधिक शक्ति और प्यार. एक औऱ यूजर ने लिखा, वो आपके साथ हमेशा है. एक यूजर ने लिखा, मजबूत रहिए. बता दें कि इस साल ही वैलेंटाइन डे पर राज कौशल को लेकर पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने राज की फोटो लगाकर लिखा था, आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती. साथ में दिल टूटने वाला इमोजी भी बनाया था.
1999 में मंदिरा और राज ने की थी शादी
मंदिरा बेदी औऱ राज कौशल के दो बच्चे है. बेटी का नाम तारा है और बेटे का नाम वीर है. तारा को उन्होंने गोद लिया हुआ है. राज औऱ कौशल ने साल 1999 में शादी की थी. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती है. एक्ट्रेस काफी फिट भी है और वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती है.