कपिल शर्मा का शो फेल, आश्नीर ग्रोवर का ‘राइज एंड फॉल’ बना सुपरहिट :- नमस्कार दोस्तों, रियलिटी टीवी की दुनिया में इस वक्त एक नया मुकाबला देखने को मिल रहा है, एक तरफ है कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा, और दूसरी ओर बिज़नेस की दुनिया से आए रॉकस्टार आश्नीर ग्रोवर, लेकिन इस बार, मुकाबला जीत कौन रहा है, चलिए जानते हैं, कपिल शर्मा का शो हुआ धीमा, जब कपिल शर्मा अपने टीवी शो से ओटीटी पर आए, तो फैंस को बडी उम्मीदें थीं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो ओटीटी पर शो उतना नहीं चल पा रहा, कई दर्शकों का कहना है कि शो का फॉर्मेट वही पुराना है, बस प्लेटफॉर्म बदल गया है।
यह ख़बर भी पढ़ें : – धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
जो जोक्स पहले हंसी दिलाते थे, अब वो स्क्रिप्टेड और कमजोर लग रहे हैं, राइज एंड फॉल की जबरदस्त चढ़ाई, दूसरी ओर, आश्नीर ग्रोवर का नया शो राइज एंड फॉल लोगों के बीच छा गया है, ये एक अनोखा रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स को अलग अलग चैलेंजेस का सामना करना होता है, और शो का कॉन्सेप्ट ही दर्शकों को नया और ताज़ा लग रहा है।
यही वजह है कि ये शो OTT पर ट्रेंड कर रहा है, और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस को भी पीछे छोड चुका है, पवन सिंह की एंट्री ने बढ़ाया ग्राफ, शो की पॉपुलैरिटी का एक और बडा कारण है, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग सिर्फ उन्हें देखने के लिए भी शो देख रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़ें : – नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल! 20 की मौत, सेना तैनात
पवन सिंह और आश्नीर ग्रोवर की ये जोडी शो को और भी दमदार बना रही है, कौन है आगे, जहां एक तरफ कपिल शर्मा ओटीटी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे, वहीं आश्नीर ग्रोवर का राइज एंड फॉल नई लहर लेकर आया है, अब देखना ये होगा कि कपिल अपनी पुरानी चमक वापस ला पाएंगे या नहीं, तो दोस्तों, आप किस शो को सपोर्ट कर रहे हैं, कपिल शर्मा का कॉमेडी शो या आश्नीर ग्रोवर का रियलिटी गेम, नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर बताइए, और ऐसे ही अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, धन्यवाद।

