
भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होना का उत्सव मना रहा है. आजादी के इस मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर भारतवासी अपने घर में तिरंगा फहरा रहे हैं और सभी से फहराने की अपील भी कर रहे हैं. भारत सरकार की इस अभियान में कई सेलिब्रेटी जुड़ रहे हैं. इस अभियान में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का नाम भी जुड़ गया है.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह तिरंगे के सामने खड़े होकर हर देशवासी से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने अपने घर पर भी तिरंगा लगाया है. इरफान पठान ने अपने वीडियो में लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘तिरंगा मेरी जान, तिरंगा मेरी शान, हर भारतीय दिल से गाए तिरंगा मेरा अभिमान, आइए सभी मिलकर 13 से 15 अगस्त के बीच में हर घर तिरंगा मुहिम में साथ मिलकर हर घर में तिरंगा लहराए.’
इरफान पठान का यह वीडियो फैंस को खुब पसंद आ रहा है. फैंस इसको काफी शेयर और लाइक कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इरफान पठान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह एक अच्छे कमेंटेटर भी हैं.