INDIA

देश में कोविड महामारी की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला:

कोविड की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया सरकार ने 1 जनवरी से चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को इस फैसले की जानकारी दी , वहीं उन्होंने कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया ,सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों को 1 जनवरी से नेगेटिव कोविड- टेस्ट रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन जगहों से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

यात्रा के 72 घंटे के भीतर कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

अभी भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग जरूरी की गई है ,लेकिन यात्रियों के फ्लाइट पकड़ने से पहले ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट जमा कराने की जरूरत है।

भारत सरकार ने यह फैसला कुछ देशों में कोरोनावायरस के मामलों में उछाल के बाद जारी करते हुए लिया है और वही सरकार द्वारा कोविड के नियमों को और सख्त कर दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड की स्थिति उपलब्धता और उत्पादन क्षमता की समीक्षा की।

कुछ देशों में कोविड में उछाल को देखते हुए यह समीक्षा बैठक रखी गई थी, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में कहा है कि फार्मा कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला परिदृश्य पर कड़ी नजर रखने और कोविड सहित सभी दवाओं की पर्याप्त भंडार तथा उपलब्धता करने के लिए कहा गया है।

फरमा कंपनियों ने समीक्षा बैठक की सराहना करते हुए निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया है।

 

Related Articles

Back to top button