निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दो पुलिसकर्मी स्वाट सैल में तैनात हैं।
जबकि अन्य तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती थाना गुलावठी में है।
पांचों पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गत रविवार को गुलावठी थाने में दर्ज चोरी के एक मुकदमे में ट्रैक्टर-ट्राली बरामद हुई थी।
- Advertisement -
पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
इन आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल था, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा साठगांठ कर छोड़ दिया गया।
इसके चलते गुलावठी थाने में तैनात तीन सिपाही सिपाही कुशल तेवतिया, मोहित मलिक और माइकल बैसला को सस्पेंड किया गया।
वहीं दूसरे मामले में कोतवाली नगर में बैटरी चोरी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
स्वाट टीम में तैनात सिपाही कांस्टेबल अमीर आलम एवं राहुल बालियान द्वारा चोरी का माल खरीदने वले कबाड़ी को पकड़ने के बाद उससे साठगांठ कर छोड़ दिया गया।
प्रारंभिक जांच में पांचों पुलिसकर्मियों पर आरोप सही पाए गए, जिसके चलते उनको सस्पेंड कर दिया गया है।
एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पांच पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया है।
जिसके चलते उनको निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।