देहरादून

देहरादून की सड़क पर बैठकर शराब पीने के मामले में बॉबी कटारिया को आज शनिवार को पुलिस बी वारंट पर लाएगी देहरादून, कोर्ट में किया जाएगा बॉबी कटारिया को पेश.

अभी दिल्ली पुलिस की कस्टडी में बॉबी कटारिया.

बॉबी कटारिया अभी दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है।

कटारिया के खिलाफ देहरादून की कैंट कोतवाली में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ था।

उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वह सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था।

बॉबी कटारिया ने दिल्ली में  किया था आत्मसमर्पण.

सड़क पर शराब पीने के मामले के आरोपित व यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया था।

कटारिया ने मंगलवार को दिल्ली में सरेंडर किया था।

इसकी जानकारी बुधवार को दून पुलिस को लगी तो वहां की जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया।

पुलिस ने गैर जमानती वारंट भी किया हासिल.

मामले में दे‍हरादून कैंट कोतवाली पुलिस ने उसका गैर जमानती वारंट भी हासिल किया था।

कुछ दिन बाद उसके कुर्की के वारंट को घर और प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया था।

इसके बाद भी बॉबी कटारिया लगातार दून पुलिस को चकमा दे रहा था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी।

सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने, स्टंट दिखाने और पुलिस को धमकाने के आरोपित यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर गुरुग्राम जाकर कैंट कोतवाली पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था।

Related Articles

Back to top button