Uncategorized

कोटद्वार में विगत तीन दिन से लापता 3 किशोरों के शव नदी में मिले, तीन दिवस की गहन सर्चिंग के उपरान्त SDRF ने आज बरामद किए तीनो के शव.

कोटद्वार के दुगड्डा के पेट्रोल पंप क्षेत्र में तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर निकले थे जिसके बाद उन 3 युवको से ना तो कोई संपर्क हो पाया और नहीं व दिखे और नाही कहीं से उनकी कोई सूचना मिली।

वही आसपास के क्षेत्रों से पता किया तो मालूम हुआ की व तीनों युवक झूला पुल स्टेडियम के पास जो नदी हैं वहा पे नदी के किनारे देखा गया।

जिससे कि उनके नदी में डूबने कि संभावना बनी और 03 युवको कि सर्चिंग के लिए SDRF टीम कि सहायता मागी गयी थीं ।

इस उक्त सूचना से SDRF की टीम रेसक्यू उपकरणो के घटनास्थल के लिए हुई रवाना।

प्राप्त सूचना के आधार पर SDRF टीम द्वारा नदी किनारे के संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन कर रही थीं।
SDRF टीम द्वारा पांचवे मील के पास नदी से 03 किशोरों के शवों को बरामद किया,जो पूर्व से लापता थे।

SDRF टीम द्वारा तीनों शवों को रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नदी से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों के विवरण.

1. आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, निवासी- गोविंद नगर कोटद्वार.
2. दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष, बीहड़ बिजनोर.
3. नमो छेत्री पुत्र संजीव कुमार15 वर्ष, गोविंद नगर कोटद्वार.

Related Articles

Back to top button