
देर रात दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी।
इंदिरापुरम की घटना को लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि के के पांडे और परविंदर नाम के दो पड़ोसी किसी बात को लेकर बहस करने लगे. जब प्रवेंद्र की पत्नी बीच बचाव करने आई तो आरोप है कि के के पांडे ने ईंट से उन पर हमला कर दिया।
इसके बाद परविंदर जब के के पांडे के घर पहुंचे तो उनपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिनसे उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार है।
इस मामले में आरोपी के के पांडे फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने भी इस संबंध में जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार सोसाइटी के बाहर कुछ लोग खड़े थे. इनमें के के पांडे और परविंदर नाम के उनके पड़ोसी भी थे. वहां किसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी आरोपी इनमें के के पांडे आक्रमक हो गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी हैं, जो आरोपी की तलाश में लग गई हैं।
बता दें कि बीते दिनों में गाजियाबाद की घटनाएं काफी चर्चा में रही हैं।