INDIA

भारत मे शक्तिकांत दास ने कहा कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का रिटेल पार्ट इस महीने के अंत तक ट्रायल के लिए किया लॉन्‍च.

उन्‍होंने कहा कि ई-रूपी (e-Rupee) का लॉन्‍च देश की करेंसी के इतिहास का अनोखा पल था और इससे कारोबार के तरीके में महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे।

दास ने कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है।

ऐसे अनिश्चितता भरे माहौल में भी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

3 नवंबर को मौद्रिक नीति कमेटी (MPC) की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

हम एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे केंद्र सरकार को भेज देंगे।

महंगाई को लेकर जो रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, उसकी पारदर्शिता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति कमेटी का फैसला पूरी अर्थव्‍यवस्‍था के लिए होता है।

बाजारों और नागरिकों को MPC के निर्णयों की जानकारी होनी चाहिए. लेकिन सरकार को भेजे जाना वाला पत्र कानून के तहत आता है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई के लक्ष्‍य को बरकरार रखने में चूक हुई है लेकिन अगर हमलोगों ने पहले सख्‍ती दिखाई होती तो देश को इसका बड़ा मूल्‍य चुकाना पड़ता।

हम इकॉनोमिक रिकवरी की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहते।

हम चाहते हैं कि अर्थव्‍यवस्‍था सुरक्षित रूप से पटरी पर आ जाए, फिर महंगाई को नीचे लाया जाए।

Related Articles

Back to top button