उत्तराखण्ड
Trending

धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज

Important cabinet meeting today under the chairmanship of Chief Minister Dhami: Expectation of big decisions.

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न होगी। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

मंगलवार को धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने वाली है। मानसून सत्र से ठीक पहले होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

धामी मंत्रिमंडल की बैठक 11:30 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी।

आगामी 21 अगस्त से गैरसैंण में मानसून सत्र आहूत हो रहा है।

लिहाजा मानसून सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विधेयकों को भी मंत्रिमंडल में मंजूरी मिल सकती है। साथ ही मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जा सकती है।

इसके अलावा 26 जुलाई को शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की थी।

जिसके तहत सेना के शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली धनराशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने संबंधित प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जा सकता है।

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राज्य के राजकीय कर्मचारी या पेंशनभोगियों की अविवाहित, विधवा एवं तलाकशुदा बेटी को पारिवारिक पेंशन देने का निर्णय लिया है।

जिस पर वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अब इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल भी सहमति जता सकती है।

Related Articles

Back to top button