उत्तराखण्ड
Trending

बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा पर आए तो होगी मुश्किल,,अधिकारियों को दिए निर्देश : सीएम धामी

If you come on a journey without registration, it will be difficult, CM Dhami gave instructions…

उत्तराखंड :  चारधाम यात्रा में बढ़ती अव्यवस्था पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाए जाए इसे लेकर सीएम धामी ने गुरुवार को सचिवालय में बैठक कर अधिकारियों को पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

समन्वय के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा यात्रा से सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।

हमारा प्रयास होना चाहिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं।

बैठक में यात्रा का संचालन सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए सीएम ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

सख्ती से चलाया जाए चेकिंग अभियान : सीएम 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट पर चेक पोस्ट बनाए जाए और सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ला रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आए श्रद्धालु : सीएम 

सीएम ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर कहा कि अपना स्वास्थ्य परीक्षण, मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को शुरू करें।

इसके साथ ही अधिकारियों को चारधाम से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लेने और उसी के अनुरूप व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन ऐसे करें पंजीकरण

Step 1 : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

Step 2  : इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर लॉगिन कर लें।

Step 3 : लॉगिन करने के बाद आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आप व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।

अगर कोई यात्री इन तरीकों से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं तो वो पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

आप स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं चार धाम यात्रा पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने, मैसेज, टोल फ्री नंबर और मोबाइल एप से पंजीकरण करने के साथ ही आप ऑफलाइन भी पंजीकरण भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आप हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए दोनों स्थानों पर काउंटर खोले गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button