खोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

खस्ताहाल मिले स्कूल तो नपेंगे अधिकारी,,शिक्षा महानिदेशक....

The Director General of Education of Uttarakhand proposed to the Chief Education Officers of all the districts to evaluate and reconstruct the dilapidated school buildings.

देहरादून : प्रदेश के तेज़तर्रार आईएएस अफसर और शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों के जर्जर भवनों का मूल्यांकन कर उनके पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी के प्रमुख अधिकारियों में से एक और डीजी सूचना की ज़िम्मेदारी निभा रहे बंशीधर ने उत्तराखंड के समस्त शिक्षा महकमे के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यदि कार्ययोजना तैयार होने के बाद कोई स्कूल भवन जर्जर मिलता है, तो उसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने अफसरों से भवन ठीक होने का प्रमाणपत्र भी देने को कहा है।

शिक्षा महानिदेशक तिवारी ने राज्य समग्र परियोजना कार्ययोजना तैयार करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

भारत सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों के पुनर्निर्माण और रखरखाव के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।

ऐसे में सभी शिक्षा अधिकारी अपने जिलों के स्कूलों की स्थिति का मूल्यांकन कर जर्जर भवनों का प्रस्ताव तैयार कर कार्ययोजना में शामिल करें।

डीजी ने कहा कि समग्र परियोजना के तहत भारत सरकार की ओर से स्कूलों के भवनों के पुनर्निर्माण के लिए बजट का प्राविधान है।

बजट की कमी नहीं है। इस दौरान अपर परियोजना निदेशक डॉ.मुकुल सती, उत्तराखंड बोर्ड की सचिव डॉ.नीता तिवारी, अपर निदेशक ललित मोहन चमोला आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button