इस हादसे में कार सवार कुल पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि परिवार किसी की मौत पर बिहार जा रहा था लेकिन उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार अपने ममरे भाई की मौत पर बिहार के सासाराम जा रहे थे।
शनिवार की सुबह साहिल मां शाईना को रेल से हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।
- Advertisement -
दिल्ली में साहिल के पिता गुड्डू ने बिहार तक के लिए एक टैक्सी बुक की थी। टैक्सी चालक बनभूलपुरा का गली नंबर एक निवासी शाहरुख था।
दिल्ली से ही साहिल की मामी रुखसार और नानी जमीला भी कार में सवार थीं।
लखनऊ के सुल्तानपुर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होते हुए बिहार जा रही कार अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव के पास अनियंत्रित होकर डंपर में पीछे से घुस गई।
हादसे में साहिल खान, शाईना, रुखसार, जमीला और कार चालक शाहरूख की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर हादसे की खबर के बाद बनभूलपुरा के रजा मस्जिद इलाके में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक साहिल और उनकी मां शाईना का जनाजा पैतृक गांव मिर्जापुर ले जाया जाएगा।