प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
Heavy rain wreaks havoc in Uttarakhand: Yellow alert issued in Tehri, Nainital and other districts, people advised to remain alert.
देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के पर्वतीय जिलों में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें।
साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।
क्योंकि बारिश के दौरान पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, जिस कारण नदी और नालो को जलस्तर काफी बढ़ गया है। कुछ इलाकों में नदियों का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए है।