इसी तरह का एक वीडियो रात से social media पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इमरजेंसी में बैठा चिकित्सक नशे में धुत होकर बैठा है। ऐसे में अपने बच्चे के इलाज को आए तीमारदार ने यहां से अपने बच्चे को कहीं और ही ले जाने में बेहतरी समझी।
वीडियो में उक्त व्यक्ति से पहले पहल तो चिकित्सक ने अभद्रता की कोशिश की लेकिन नशा होने के चलते एकाएक चुप हो गया। जब तीमारदार ने इमरजेंसी स्टाफ से इसका नाम पूछा तो कोई चिकित्सक का नाम भी नहीं बता रहा।
थक हारकर यह परिवार अस्पताल से चला गया। वीडियो अल्मोड़ा जिले का होना बताया जा रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस की मीडिया penalist garima mehra dasauni ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।