केदारनाथ धाम में जगह-जगह देव डोलियां बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रही हैं, साथ ही भक्त इस भव्य माहौल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
डोलियों का भव्य स्वागत किया गया.
उत्तरकाशी से भी ईष्ट भैरव और सती भगवती की डोलियां केदारनाथ दर्शनों के लिये पहुंची हैं. इन डोलियों का बाबा केदार की नगरी में भव्य स्वागत किया गया।
डोलियों ने मंदिर प्रांगण में नृत्य किया और डोलियों के साथ भक्तों ने भी खूब नृत्य किया. नागराज डोली के पुजारी केशव अवस्थी ने बताया कि तीन दिन पहले उत्तरकाशी से चले और गौरी माई।
गौरीकुंड में दर्शन के बाद 18 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर केदारनाथ पहुंचे हैं. इसके बाद भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए निकलेंगे.
भक्त भी माहौल का जमकर उठा रहे लुत्फ.
इन दिनों भगवान केदारनाथ के दरबार में देव डोलियां पहुंच रही हैं. इन डोलियों के पहुंचने से धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
देश-विदेश से केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु भी देव दोडियों के दर्शन के बाद नृत्य कर रहे हैं. भक्त इस भव्य माहौल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
डोली के साथ आये भक्त सुखदेव और कमल सिंह ने बताया कि ईष्ट देव भैरवनाथ व सती भगवती की डोली के साथ केदारनाथ पहुंचे हैं।
यहां आकर मन को अपार शांति की अनुभूति हो रही है. बाबा केदार की कृपा सभी पर बनी रहे. उन्होंने कहा कि देव डोलियाों ने केदारनाथ पहुंचकर भक्तों के साथ नृत्य भी किया।
उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन के बाद केदारनाथ के दर्शन किए गए हैं और अब देव डोलियां बद्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी।