HarishRawatProtest : हरीश रावत ने भाजपा मुख्यालय पर किया हल्लाबोल :- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (#HarishRawat) ने देहरादून में बीजेपी पर अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश मुख्यालय तक मार्च किया। प्रदेश मुख्यालय पर आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (#HarishRawat) ने पैदल मार्च करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर भाजपा आलाकमान से माफी मांगने की जोरदार मांग की… इस दौरान पुलिस की जबरदस्त बैरिकेडिंग के बीच कांग्रेसियों की झड़प भी देखने को मिली… लेकिन सर्द मौसम में गर्म सियासत ने एक बार फिर हाशिये पर खड़ी हरीश रावत की सियासत को सेंटर पॉइंट बना दिया है जिससे अब एक बार फिर कांग्रेस चुनावी माहौल बनाने में जुड़ गई है …
बड़ी अपडेट एक क्लिक में ;-AuliWinterGames : विंटर गेम्स का आयोजन अब मौसम के भरोसे
हरदा (#HarishRawat) ने अपने सैकड़ों कार्यकत्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। वह एक विवादास्पद एआई वीडियो विवाद के संबंध में बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं, जिसमें उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
हरीश रावत (#HarishRawat) ने भाजपा पर मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी झूठ और फरेब के सहारे राजनीति करना चाहती है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हरीश रावत का आरोप है कि भाजपा ने उनके खिलाफ एआई से तैयार वीडियो प्रसारित कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में ;-NayakTheRealHero : फ्लॉप से कल्ट क्लासिक बनी ‘नायक’
उन्होंने कहा कि वह इस तरह के झूठे प्रचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और न्याय यात्रा निकालेंगे। हरीश रावत ने यह भी कहा कि भाजपा की राजनीति झूठ, फरेब और प्रपंच की बदौलत चल रही है।

