प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदल दी है. उन्होंने अपने ट्विटर का डीपी चेंज करने के बाद ट्वीट किया कि आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे वक्त में जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है. मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदलने का काम किया है. आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं.
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने क्या कहा था
आपको बता दें कि आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में देशवासियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस आंदोलन का हिस्सा बनने तथा दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का भी आग्रह किया था. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि इस आंदोलन का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें. तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील
पीएम मोदी की अपील के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की गुजारिश की. शाह की अपील, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने के बाद आयी.