उत्तराखण्डचमोली

उत्तराखंड में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट:

उत्तराखंड के चमोली जिले में 15200 फुट पर स्थित गुरुद्वारे के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हेमकुंड साहिब प्रबंधन न्यास के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने यहां प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु से मुलाकात के बाद की।

बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्गों में अत्यधिक मात्रा में जमी बर्फ को हटाने का काम भारतीय सेना के जवान 20 अप्रैल को शुरू करेंगे।

हेमकुंड साहिब सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली मानी जाती है।

वहीं हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य हेमकुंड सरोवर के समीप हेमकुंड गुरुद्वारा और लोकपाल तीर्थ स्थित है।

यहां पहुंचने के लिए बद्रीनाथ के निकट गोविंद घाट से पुलना गांव तक मोटर मार्ग से तथा उसके आगे लगभग 17 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचा जाता है।

हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आते हैं।

Related Articles

Back to top button