उत्तराखण्ड

उत्तराखंड जोशीमठ को लेकर सरकार संवेदनशील, एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार:

इसके साथ-साथ प्रभावितों के विस्थापन को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ठोस पहल करने के निर्देश दिए हैं।

जोशीमठ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कई एजेंसियां जुटी हुई हैं और प्रदेश सरकार को उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सचिवालय में जोशीमठ मामले को लेकर बैठक की।

आपको बता दें कि कल 10 फरवरी को पीएमओ में जोशीमठ को लेकर बैठक होनी हैं।

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्तर से हरसंभव बेहतर पहल किए जा रहे हैं।

इसको लेकर एनडीए में कि कई बार की बैठकर भी हो गई हैं।

वहीं चार धाम यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि अभी चाय यात्रा में काफी वक्त है और तब तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

आपको बता दें कि दो दिन पहले यहां जोशीमठ के सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं थीं।

जबकि कुछ पुरानी दरारें बढ़ गईं है, जिससे क्रैकोमीटर भी चटक गए।

वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है।

 

 

Related Articles

Back to top button