यह मामला पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा का है जहां भूपेंद्र थपलियाल नाम शिक्षक ने मासूम छात्र का हाथ इसलिए तोड़ डाला कि एक लावारिश कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया।
वहीं मासूम छात्र को इसका कसूरवार मानकर शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा की छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई वहीं आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं हैं।
परिजनों ने इस बात को लेकर चिंतित हैं की छात्र अब परीक्षा में बैठेगा कैसे?
छात्र के हाथ में प्लास्टर है और परिजन शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ताकि मासूम छात्रों पर अत्याचार न हो।
- Advertisement -
वहीं इस प्रकरण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया की छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है।
वहीं इस गंभीर प्रकरण पर भी शिक्षक की क्रूरता बर्दास्त नही की जाएगी।