उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनदेहरादून
Trending

'Global Investors Summit : उत्तराखंड को समृद्ध दशक बनाने के लिए देश-दुनिया के निवेशक आज राजधानी में'

Chief Minister Pushkar Singh Dhami welcomed the investors in Devbhoomi.

Global Investors Summit : उत्तराखंड में निवेश के लिए अडाणी ने खोला पिटारा, बताया कहा करेंगे कितना खर्च, पहाड़ी टोपी और वास्केट में पीएम मोदी का खास अंदाज!

औद्योगिक निवेश जुटाने के लिए आज शुक्रवार से प्रदेश सरकार का दूसरा दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफआरआई पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह पहाड़ी टोपी और वास्केट में खास अंदाज में नजर आए।

उन्होंने पहले यहां रोड शो किया। परिसर में पहुंचते ही सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए खोला पिटारा।

अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं।

यहां करेंगे निवेश

  • 200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे।
  • 1700 करोड़ अम्बुजा सीमेंट के विस्तार में खर्च करेंगे।
  • 300 करोड़ रुड़की प्लांट। 
  • ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे।

राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए: प्रणव अडानी

निवेशक सम्मेलन में पहुंचे अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

कहा कि देहरादून आना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, जो मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रखता है कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी की कहीं बड़ी बातें।

डबल इंजन का मजबूत इरादा।

संभावनाओं भरा उत्तराखंड।

ऐसा वातावरण कहीं और नहीं मिलेगा।

सरकार गुजरात की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर बनाएगी।

उत्तराखंड में सुरक्षित हाथों में निवेश।

सशक्त कानून व्यवस्था, उद्योग मित्र नीति।

सीएम धामी ने निवेशकों का देवभूमि में किया स्वागत।

सीएम धामी ने कहा कि हमारे विश्व स्तरीय आईटीआई रुड़की, आईआईएम काशीपुर जैसे संस्थाओं से निकलने वाले युवाओं के लिए हम यहीं मौके देने जा रहे हैं।

उत्तराखंड का मुख्य सेवक होने के नाते भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। वहीं सीएम धामी ने निवेशकों का देवभूमि में स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button