स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हडको देहरादून द्वारा गार्बेज बैग्स वितरित किए :- स्वच्छता बनाए रखने और कूड़ा-कचरा फैलने से रोकने के लिए, उत्तराखंड में टैक्सियों में कूड़े के थैले या डस्टबिन रखना अनिवार्य है।

यह नियम राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों, जिनमें टैक्सियाँ भी शामिल हैं, पर लागू होता है। उत्तराखंड सरकार ने “उत्तराखंड कूड़ा थैला नीति” लागू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटक और चालक अपने कचरे की ज़िम्मेदारी लें और उसका उचित निपटान करें।
अनिवार्य कूड़ा थैला : टैक्सियों सहित सभी वाहनों में कूड़े के थैले या डस्टबिन रखना अनिवार्य है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत के हडको देहरादून ने नियमों को सुनिश्चित करने और उत्तराखंड सरकार की स्वच्छ पर्यावरण पहल का समर्थन करने के लिए दून टैक्सी मालिक संघ के चालकों के सहयोग से मसूरी देहरादून टैक्सी स्टैंड पर कूड़ा संग्रहण थैले वितरित किए।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
इस कार्यक्रम में टैक्सी संगठन के प्रधान श्री राजू भंडारी हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ,वरिष्ठ प्रबन्धक विवेक प्रधान ,सूरज एवं महेंद्र आदि सम्मिलित हुए ।


