नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और 2 दिन बाद दिसंबर की शुरुआत होने जा रही है. हर महीने की तरह ही दिसंबर का महीना भी कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. पहली तारीख के साथ ही ये बदलाव लागू हो जाएंगे और इनका असर हर जेब पर पड़ेगा. दिसंबर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड नियम समेत कई बदलाव होने जा रहे हैं।
LPG सिलेंडर के दाम
आमतौर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है. कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में बदलाव देखा जाता है. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. अक्टूबर महीने में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 48 रुपये की बढ़ोतरी की, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव
अगर आप डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फिर बड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर, 2024 से उसके की क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे।
17 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, दिसंबर में कुल 17 दिन बैंकों में छु्ट्टी रहेगी. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिसंबर के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
- Advertisement -
1 दिसंबर से लागू होंगे ट्रेसेबिलिटी नियम
देश के दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने स्कैम और फिशिंग पर रोक लगाने के लिए ओटीपी सहित कमर्शियल मैसेज हेतु नए ट्रेसेबिलिटी नियम की समय सीमा 1 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी है. इससे पहले यह नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होना था।