उत्तर प्रदेश
Trending
मैनपुरी : एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार वाले ट्रक ने एक भयानक टक्कर मार दी।
इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन लोगों को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने चार मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ने अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया है।
मैनपुरी जनपद के भोगांव में शनिवार की सवेरे हाईवे पर हादसा हुआ, जहां एक ट्रैक्टर ट्राली और एक ट्रक की टक्कर हुई।
ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जो कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर कंडोली गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह की बेटी के विवाह में शामिल होने गए थे।
लाइट की खराब होने के कारण ट्रक चालक ने अपने वाहन को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया था।
इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से आगे आए ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में संजय पत्नी राजेश, कांति पत्नी दफेदार, फूलन देवी पत्नी अवधेश, और रीता उर्फ द्रौपदी पत्नी सुनील समेत 42 वर्षीय चार महिलाएं मौके पर ही जान गंवा बैठीं।
इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।