कोहली पांच हफ्ते के आराम के बाद 28 अगस्त को एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगे, जो उनका 100वां टी20 मुकाबला भी होगा। वह भारत के वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में शामिल नहीं हुए थे। कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं और टी20 टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
शास्त्री ने कहा कि सभी खिलाड़ी खराब समय से गुजरते हैं और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से आराम लेने से कोहली को अपनी गलतियों पर विचार करने का समय मिला होगा।
शास्त्री ने कहा, यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बड़े खिलाड़यिों को जागने में समय लगता है। उन्हें ब्रेक की आवश्यकता होती है। मानसिक थकान विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी हो सकती है।
विश्व क्रिकेट में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो बुरे दौर से न गुजरा हो। मुझे विश्वास है कि (विराट का) यह विराम सिर्फ शरीर के लिये नहीं बल्कि विचार करने के लिये भी है। उन्होंने इस पर विचार किया होगा कि वह क्या बेहतर कर सकते थे।
- Advertisement -
शास्त्री ने अपने उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि द्रविड़ कोरोना को मात देकर भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिये मैदान पर आ जायेंगे।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा। आज उसे कोविड-19 न कहें, वह सिर्फ फ्लू है। द्रविड़ तीन-चार दिन में स्वस्थ होकर मैदान पर लौट आएंगे।