पुलिसवाले पर बरसे फूल , विदाई में बहे आंसू :- खाकी वालों की बहुत सी खबरें आप ऐसी पढ़ते होंगे जिसमें उन पर क्रूर फैसले अमानवीय व्यवहार , संवेदनहीनता और पक्षपात जैसे आरोप लगते मिल जाते होंगे। लेकिन हुजूर आज ऎसी खबर भी सामने आई है जो सिक्के का दूसरा पहलू दिखाता है। यूपी के प्रयागराज से ये खबर है जहाँ झूंसी के दरोगा उपेंद्र सिंह के तबादले की इस समय खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनके तबादले के बाद उनकी राजसी विदाई खासी सुर्खियां बटोर रही है।
यह ख़बर भी पढ़ें :- पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
अतीक गैंग पर एक्शन के कारण थे चर्चा में
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सब इंस्पेक्टर के तबादले के बाद अनोखी विदाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इसमें पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मिलकर सब-इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को फूलों से सजी बग्घी पर बिठाकर भावुक विदाई देते नजर आ रहे हैं। विदाई के दौरान उनके ऊपर फूल बरसाए गए। जयकारे लगाए गए, जबकि कई पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं। वह झूंसी थाने में तैनात थे। दरोगा उपेंद्र सिंह ने माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ एक्शन को लेकर खासी सुर्खियां बटोरी थी।
अतीक गैंग पर एक्शन में भूमिका
सब इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह लंबे समय तक प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में तैनात रहे। माफिया अतीक अहमद समेत कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उन्होंने अतीक गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। साथ ही, योगी आदित्यनाथ सरकार के ऑपरेशन माफिया में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही।
यह ख़बर भी पढ़ें :- यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
यूपी पुलिस के तेज-तर्रार अफसर
एसआई उपेंद्र प्रताप सिंह की गिनती तेज तर्रार पुलिस अफसर के रूप में होती है। माफिया अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने का काम भी उन्होंने किया था। उनके इस कार्य के लिए अधिकारियों ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया था। अतीक अहमद और अशरफ पर शिकंजा कसने में भी उन्होंने कई एक्शन लिए थे। एसआई उपेंद्र सिंह करीब एक साल से झूंसी थाने में तैनात थे। वहां भी अपने सख्त और निष्पक्ष कामकाज से लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए। गैर-जनपद तबादले की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी मायूस हो गए। विदाई के मौके पर फूलों से सजी बग्घी तैयार की गई। उन्हें बैठाकर पूरे सम्मान के साथ विदा किया गया।

