उत्तराखंड में भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली मीडिया से की बात और कहा की विधानसभा में हुये भर्ती घोटाले पार्टी के संज्ञान में हैं. भर्ती घोटाले में जो भी गलतिया हुई हैं उनको सुधारा जाएगा. और गुनहगारों के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा उन्होने बोला की इस विषय पर पार्टी चर्चा करेगी और उसके बाद इसका फेसला लिया जाएगा ।
दुष्यंत गौतम ने कहा कि कांग्रेस जो सीबीआई कि जांच कि मांग कर रही हैं तो ऐसी भर्ती घोटाले पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यकाल में भी हुये हैं और सार्वजनिक जीवन में लोग हमारे करीब आते हैं पार्टी ने संकल्प लिया हैं कि इन गलतियों में जल्द से जल्द सुधार लाएगी ।
दुष्यंत गौतम बोले कि अस्थायी रूप से रखे गए कर्मचारियों को रखा और हटाया जाता हैं और सूत्रो ने बताया कि पार्टी हाईकमान भी नाराज हैं इन बैकडोर भर्तियों में जो किरकिरी हुई ।
दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्री परिषद कि बैठ्क में दो सितंबर को शामिल होंगे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और इसी बैठक में हाईकमान रिपोर्ट मांग सकती हैं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र गुरुवार को विभिन्न कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे उसके बाद बैठक में होंगे शामिल।
मुख्यमंत्री धामी ने पेपर लीक मामले में सक्त कदम उठाया और एसटीएफ को इसकी जांच सोफी. पीएम मोदी ने बोला कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा।
उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम बोले कि हमारी पार्टी जल्द से जल्द इस मामले को को शांत करेगी और इक विषय पे चर्चा होगी. उसके बाद पार्टी इन पेपरों के बारे में संज्ञान लेगी. और जो गलतिया हुई हैं उनमें सुधार होगा।