देहरादून: नए साल पर यातायात नियमों को लेकर सख्त पुलिस, 25 वाहन सीज!
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नववर्ष के मद्देनजर पुलिस सख्ती से वाहनों की चेकिंग कर रही है।
दोनों दिनों से शराब पीकर वाहन चलाने व गलत ढंग से वाहन पार्क करने वालों के वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 10 वाहन स्वामियों के वाहनों को सीज किया गया है।
- Advertisement -
इसके अतिरिक्त ड्रोन की सहायता से यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई व नियमों के उल्लंघन व यातायात अवरुद्ध करने वाले 15 वाहनों को सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि नववर्ष के लिए दून पुलिस की ओर से यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मार्गों पर बैरियर व चेकिंग प्वाइंट लगाते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि 29 व 30 दिसंबर को 156 वाहनों को टो किया गया वहीं 359 चालान रेड लाइट जंप व ओवरस्पीड, ड्रोन से 54, एल्कोमीटर में 10 वाहन सीज किए गए।