घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा : देश में सोमवार को आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 8 अप्रैल 2025 से लागू होगी. अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी. वहीं, सामान्य ग्राहकों के लिए यह कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये होगी।
14.2 किलो सिलेंडर की कीमतों में 8 महीने बाद बदलाव
उन्होंने यह भी कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को स्वच्छ ईंधन की सुविधा दी जा रही है, जिससे महिलाओं को अब लकड़ी और गोबर जैसे परंपरागत ईंधनों से मुक्ति मिली है.गौरतलब है कि 1 अगस्त 2024 के बाद से 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जबकि इस बीच 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कई बार फेरबदल हुआ।
वर्तमान में विभिन्न शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं…
दिल्ली : ₹803
मुंबई : ₹802.50
कोलकाता : ₹829
चेन्नई : ₹818.50
पेट्रोल-डीजल पर भी बढ़ी एक्साइज ड्यूटी
सोमवार को ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी. हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसका कोई सीधा असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा.उन्होंने बताया कि यह कदम एलपीजी सब्सिडी के कारण तेल कंपनियों को हुए ₹43,000 करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए उठाया गया है, न कि जनता पर बोझ डालने के लिए।