दिल्ली

डीजेबी गलत बिल भेज रहा है, मत भरिए’, बोले: सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में पार्टी का खाता खोलने और एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से सियासी तौर पर पहले से ज्यादा सक्रिय और आक्रामक हो गए हैं।

इसी का तकाजा है कि उन्होंने अपनी भावी योजनाओं को गति देने के लिए आम जनता से जुड़ी योजनाओं पर अमल कराने के लिए लगातार जोर दे रहे हैं।

दरअसल, उन्होंने दिल्ली की जनता की ओर से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी का गलत बिल भेजने की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने डीजेबी के उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि आपको भी लगता है कि बिल ज्यादा आ रहा है तो मत भरिए बिल. बस, थोड़ा इंतजार कीजिए।

सीएम अर​विंद केजरीवाल ने पानी के गलत बिलों से परेशान अपने मतदाताओं से कहा है कि अगर डीजेबी में मीटर रीडिंग और पानी के बिल बनाने को लेकर समस्या आई है तो आप चिंता मत करना।

जिनके पानी के बिल ठीक आए हैं, वो भर दें और जिनके बिल ठीक नहीं आए हैं, वो थोड़ा इंतजार कर लें. हम पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ही एक माफी योजना लाने वाला हैं।

इस बात का जिक्र 29 जनवरी को एक इवेंट के दोरान खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने की है. सीएम ने कहा कि उन्‍हें कई शिकायतें मिली हैं क‍ि पानी का बिल अनाप-शनाप आ रहा है।

दिल्‍ली में पानी के बिलों की समस्या है. वाटर बोर्ड के अंदर कुछ समस्या है, जिसके कारण गड़बड़ी हो रही है. आप लोग चिंता मत करना. हम आपकी परेशानी दूर करेंगे।

सीएम केजरीवाल एक दिन पहले पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के 110 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय (UGR) और बूस्टर पंपिंग स्टेशन (BPS) का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

उसी समय उन्होंने लोगों को उनकी शिकायत को दूर करते हुए ये भरोसा दिया।

मोदी जी इशारा कर दें तो हम दिल्ली वालों को देंगे 24 घंटे पानी:

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली को मिलने वाले पानी की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली को लगभग 800 से 850 एमजीडी पानी मिल रहा है. सीएम ने कहा कि अगर 1300 एमजीडी पानी मिलने लग जाए, तो हम हर घर में 24 घंटे पानी सप्लाई कर सकते हैं।

केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1997-98 के आसपास दिल्ली के लिए 800-850 एमजीडी पानी तय किया गया था। उस वक्त दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, जो आज बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली का पानी नहीं बढ़ाया गया।

बिना नाम लिए उन्होंने मोदी जी तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो इशारा कर दें, दिल्ली को पानी मिल जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो मैं, दिल्ली के लोगों को जिली की तरह पानी भी 24 घंटे मुहैया कराएंगे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button