'उत्तराखंड में 1.30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस की सौगात, आदेश जारी'
"Big announcement of Dhami government on Diwali, gift of bonus on Diwali"

उत्तराखंड : दिवाली पर प्रदेश सरकार ने 1.30 लाख कर्मियों को बोनस की सौगात दी। शुक्रवार देर शाम वित्त विभाग ने बोनस जारी करने के संबंध में आदेश जारी किए।
कर्मचारियों को बोनस के रूप में 1,184 रुपये से लेकर 6,908 रुपये तक की राशि जारी होगी।
अपर सचिव (वित्त) गंगा प्रसाद द्वारा जारी आदेश राज्य सरकार के समूह ख व ग के वे सभी अराजपत्रित श्रेणी कर्मचारी जिनका ग्रेड वेतन 4,800 रुपये है, को 30 दिनों के तदर्थ बोनस के रूप में 6,908 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी।
इनके अलावा छह कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यों में पिछले तीन वर्ष या इससे अधिक वर्ष में हर साल कम से कम 240 दिन कार्य करने वाले कैजुअल या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये राशि जारी होगी , लेकिन ऐसे कर्मचारियों के बोनस पर रोक होगी, जिनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई हो।
यह रोक मुकदमे का परिणाम प्राप्त होने तक जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों के दिवाली बोनस को स्वीकृति तो दे दी, लेकिन कर्मचारी चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी होने की भी उम्मीद लगाए हुए थे।
माना जा रहा कि प्रदेश सरकार अब महंगाई भत्ता कुछ समय बाद देगी।