पुलिस के मुताबिक, कासिफ अब तक 20 लाख रुपये लग्जरी लाइफ जीने में खर्च कर चुका है. आरोपी ब्रांडेड कपड़े पहनता था और अजमेर-पुष्कर के लग्जरी होटल में रात बिताता था. कासिफ सोशल मीडिया के जरिये ही ठगी के लिए शिकार खोजता था.इधर, कासिफ के पिता परवेज मिर्जा का कहना है कि उन्हें सिर्फ इतना पता था कि कासिफ सोशल मीडिया पर रील्स बनाता है. उन्होंने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया. परवेज मिर्जा ने यह जरूर स्वीकार किया कि कुछ समय पहले स्कूल से उन्हें कासिफ की लग्जरी गाड़ी के बारे में पता चला था. यह भी पता चला कि ये लोग कार को कहीं छिपा देते थे. ट्रक-ट्रेलर के बॉडी मेकर परवेज ने कहा कि मेरे बेटे को मोहरा बनाया जा रहा है।
ये थी लालची स्कीम
पूछताछ में आरोपी कासिफ ने निवेश स्कीम का भी खुलासा किया. उसने बताया कि शुरुआत में 3,999 रुपये का 4 सप्ताह के लिए निवेश करवाया जाता था. इसकी मैच्योर राशि 2,200 रुपये लाभ के साथ 6,199 रुपये की स्कीम चलाई थी. 9,999 रुपये के 6 सप्ताह में 15,499 रुपये, 19,999 के 8 सप्ताह में 29,999 रुपये, 99,999 के 13 सप्ताह में 1,39,999 रुपये और 1,99,999 के 16 सप्ताह में 2,79,999 रुपये जैसी स्कीमों का झांसा देकर लोगों से ठगी की हमारी आपसे गुज़ारिश है कि सोशल मीडिया के ऐसे फ्रॉड से सावधान रहे क्योंकि आपकी समझदारी में ही बचाव है।