देहरादून

देहरादून में अतिक्रमण की जांच करने पहुंची नगर निगम की टीम के सामने जाखन के अंसल ग्रीन वैली में दो पक्षों में विवाद:

दून विहार क्षेत्र के पार्षद संजय नौटियाल ने नगर निगम की करीब 10-12 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम प्रशासन से की थी।

आरोप था कि हरित भूमि के नाम पर जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था।

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि प्रवीण भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति ने सरकारी स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से अंसल ग्रीन वैली में कई बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है।

वहां अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने भूमि खंड के निर्देश दिए थेनगर निगम जमीन की पैमाइश करेगा।

दो-तीन दिन से निगम की टीम वहां मापी कर रही थी ।

बुधवार को भी टीम मापी के लिए गई थी ।

मंदिर की दीवार तोड़ने की सूचना उन्हें पार्षद सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने दी।

इसी बीच प्रवीण भारद्वाज व उसके कुछ साथी मौके पर पहुंच गए।

इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।

देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि एक युवक के सिर पर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया गया।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई । जाखन चौकी व राजपुर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा शांत कराया।

जिला प्रशासन के अधिकारी व मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मामले में विवेक विहार निवासी रेखा राजपूत ने जाखन चौकी में तहरीर दी ।

कहा, वह पार्षद संजय नौटियाल के साथ खड़ी थीं । इस दौरान प्रवीण भारद्वाज ने आकर पार्षद से मारपीट कर दी। उसका बेटा अजय बीच-बचाव करने लगा।

तभी प्रवीण के बेटे ने बेसबॉल से अजय पर हमला कर दियाबल्ला, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोप है कि प्रवीण की पत्नी भी पिस्टल लेकर वहां पहुंच गई और जान से मारने की धमकी दी।

उनका बेटा अजय अस्पताल में भर्ती है। सिर में टांके लगे हैं। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी प्रवीण भारद्वाज के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पार्षद पर पेट्रोल छिड़कने का आरोप:

पार्षद संजय नौटियाल का कहना है कि वहां बने मंदिर का एक मीटर हिस्सा नगर निगम की जमीन पर था। उन्होंने ही इसे तोड़ा था।

लेकिन, प्रवीण भारद्वाज ने भी निगम की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया है। निगम की टीम जब जमीन का सीमांकन करने पहुंची तो वह झगड़ने लगा।

आरोप है कि प्रवीण ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

 

Related Articles

Back to top button