बागेश्वर

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून के जाते- जाते भी भारी बारिश के साथ तबाही, बागेश्वर में 8 मकान ध्वस्त, लोग हुए बेघर.

बागेश्वर में अगल-अलग स्थानों पर आठ मकान ध्वस्त होने की खबर आई है।

जिससे कई लोग बेघर हो गये हैं। बागेश्वर जनपद में लगातार हो रही बारिश अब जान पर भारी पड़ती जा रही है।

बागेश्वर जिले में 8 मकान टूटने से 41 लोग बेघर हो गये हैं।

इन 41 लोगों ने दूसरो के घरों में रहकर अपनी जान बचाई है।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राजस्व पुलिस को नुकसान के आकलन के लिए भेज दिया गया है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक घिरौली निवासी बहादुर राम का घर भारी बारिश के चलते अचानक ध्वस्त हो गया इनके परिवार के छह सदस्यों ने वहां से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।

ऐसे ही भकुनखोला की मुन्नी देवी के पांच सदस्यों, देवलखेल के प्रकाश गिरी के परिवार के पांच सदस्यों, कौसानी के विनोद सिंह के परिवार के चार सदस्यों, ढूंगापाटली की कमाना देवी के परिवार के नौ सदस्यों ने कुकुड़ाडाना के प्रकाश चंद्र के परिवार के पांच सदस्यों, आरे के कुंदन राम के परिवार के 4 सदस्यों के साथ ही गैराड़ के शंकर सिंह को सपरिवार दूसरे के घरों में शरण लेनी पड़ी हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button