जासूस ज्योति का कारनामा, यूट्यूबर के खुलेंगे राज : मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के राज आईबी डिकोड करेगी. हिसार के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि ज्योति के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अफसरों से है. जानकारी मिलते ही ज्योति को तुरंत हिरासत में लिया गया. उसके फोन की जांच में कई आपत्तिजनक चीजें सामने आई है, जिससे साफ तौर पर पाकिस्तान से कनेक्शन होने के सबूत मिलते है. अब आईबी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. ज्योति पाकिस्तान कैसे गई. उसे फंड किसने और कैसे किया, किन लोगों से संबंध रहे, सब कुछ खंगाला जा रहा है. उसके रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों से भी पूछताछ की जाएगी.एसपी शंशाक ने कहा कि हम ज्योति मल्होत्रा के सारे सोशल मीडिया आईडी की जांच कर रहे हैं. इससे कुछ न कुछ सबूत मिलेगा।
यह है मामला
गौरतलब है, ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है, लॉकडाउन से पहले वो गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई, इसके बाद उसने हिसार आकर अपना ट्रैवल ब्लागिंग का काम यूट्यूब पर शुरू किया. वहीं 2023 में उसने पाकिस्तान की यात्रा की और वहीं पर वो पाक खुफिया एजेंसी के संपर्क में आई।
ज्योति मल्होत्रा के साथ 5 और भारतीयों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी किया करते थे. इन लोगों का नेटवर्क हरियाणा से पंजाब तक फैला हुआ है. इसमें ये सेना से जुड़ी और दूसरी अहम जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा किया करते थे.आपको बता दें आरोपियों में ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है जो YouTube चैनल “ट्रैवल विद जो” चलाती थी. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त करने के बाद उसने 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान, उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए।

