हरिद्वार
Trending

मां चंडी देवी पैदल मार्ग की तालाबंदी के विरोध मे वन प्रभाग के खिलाफ प्रदर्शन : संजय चोपड़ा

Chandi Devi Walking Route: Dictatorship of Forest Division or a question of safety of pilgrims?

हरिद्वार : चिल्ला मार्ग काली मंदिर से प्राचीन चंडी देवी पैदल मार्ग की टूटी-फूटी क्षतिग्रस्त सड़क के पुन निर्माण किए जाने की मांग के साथ वन विभाग द्वारा चंडी देवी पैदल मार्ग पर तालाबंदी किए जाने के विरोध में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा स्थानीय दुकानदार व चंडी देवी दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के साथ चंडी देवी पैदल मार्ग के गेट पर वन प्रभाग की तानाशाही के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल से संयुक्त रूप से मांग की प्राचीन चंडी देवी पैदल मार्ग की सड़कों में हो रहे गड्ढे, टूटी- फूटी सड़क पैदल मार्ग का पुन निर्माण के साथ चंडी देवी पैदल मार्ग पर वन प्रभाग द्वारा जबरन की गई ।

तालाबंदी से मां चंडी देवी दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को हो रही परेशानी का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्राचीन मां चंडी देवी के दर्शन के लिए पैदल मार्ग के माध्यम से हजारों तीर्थ यात्री प्रतिदिन मंदिर में पहुंचते हैं ।

काली मंदिर से पुराना चंडी देवी पैदल मार्ग उत्तर प्रदेश के समय पर कुंभ मेला 98 बनाया गया था उत्तराखंड राज्य गठन के उपरांत मां चंडी देवी पैदल मार्ग का जीवन उद्धार नहीं किया गया है।

जिससे मां चंडी देवी के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्री चोटिल हो रहे हैं और हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा चंडी देवी पैदल मार्ग के मुख्य गेट पर चेन लगाकर तालाबंदी की जा रही है ।

जो कि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा शीघ्र ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर मां चंडी देवी पैदल मार्ग में हो रही तीर्थ यात्रियों को सुविधा व परेशानी के बारे में अवगत कराया जाएगा।

मां चंडी देवी पैदल मार्ग के सड़क के पुन निर्माण की मांग करते मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, राजेश खुराना, श्याम कुमार, रमेश रावत, सतीश लाखेड़ा, नरेंद्र गोस्वामी, हरीपुरोहित, मनोज कुमार, कुमार सिंह, हरिप्रसाद, वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button