दिल्ली

दिल्ली : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को काउंसिल ने दी मंजूरी

इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच एनडीएमसी को सजाया जाएगा। इस दौरान परिषद के प्रमुख स्थानों कनॉट प्लेस, एसपी मार्ग, शांति पथ, खान मार्केट, सफदरजंग फ्लाई ओवर, रंजीत सिंह फ्लाईओवर और बिजली के खंभों पर तिरंगों का प्रदर्शन किया जायगा। इस अभियान के तहत कुल 17 कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की। इसमें एनडीएमसी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भल्ला, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य कुल जीत सिंह चहल, वीरेंद्र सिंह कादियान, गिरीष सचदेवा, विशाखा सैलानी, सचिव विक्रम सिंह मलिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एनडीएमसी ने आईआईटी दिल्ली के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत सीपीसीवी, यूएलवीएस और पर्यावरण विभाग एवं डीपीसीसी के बीच करार किया है। जिससे वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में काउंसिल ने पाकरे एवं उद्यानों के सालाना रख-रखाव के लिए 6.20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान पर विशेष फोकस रखा गया। 13 से 15 अगस्त के बीच एनडीएमसी के सभी भवनों को तिरंगे से सजाया जाएगा। एनडीएमसी के सभी डिजिटल एवं मीडिया पेज पर भी तिरंगा दिखेगा। इसके साथ ही केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से मिले वीडियो आदि को डिजिटल पैनल पर चलाया जाएगा।

इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही आवासीय आरडब्ल्यूए, व्यापारी एवं मार्केट संगठनों को भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनाने का निर्णय लिया गया है। स्कूल प्रबंधन को व्याख्यान आयोजित कर बच्चों को इस अभियान के प्रति जागरूक करने को कहा गया है। 12 अगस्त को कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में , एम्पीथिएटर देशभक्ति गीतों के साथ संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच सभी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों को तिरंगा लेवल पिन पोशान पहनकर आने को कहा जायेगा।

भवनों का होगा पुनर्विकास

काउंसिल ने बाल्मीकि सदन. हरिजन बस्ती आवास परिसर में बने जर्जर 321 फ्लैटों के पुनर्विकास के लिए काउंसिल ने 6.51 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एनडीएमसी ने विभिन्न भवनों (वाणिज्यिक परिसरों, बाजारों और कार्यालयों) आदि की साफ सफाई के 9.75 करोड़ के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। मेडिकल बिल्डिंग, टीकाकरण (इनोक्यूलेशन) सेंटर, मंदिर मार्ग और ग्रुप बी मार्केट, पालिका बाजार, शहीद भगत सिंह प्लेस, पालिका भवन, यशवंत प्लेस, चाणक्य भवन, लोकल शॉपिंग कांपलेक्स किदवई नगर, बरात घर बिल्डिंग किदवई नगर सभी भवन इसमें शामिल हैं। पंचकुइयां रोड स्थित बाबू समाज सेवा केंद्र में के पुनर्विकास के लिए 26.67 करोड़ के प्रस्ताव को भी काउंसिल ने मंजूरी दे दी। बाबू समाज सेवा केंद्र को तोड़कर दोबारा बनाने के प्रास्ताव है।

सड़कों का होगा रख-रखाव

रोड डिवीजन के तहत पांच साल की अवधि पूरी कर चुकी सड़कों के रख-रखाव के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया है। इसमें तिलक मार्ग, केजी मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, टॉल स्टोरी मार्ग, हैली रोड, तानसेन मार्ग, बाबर रोड आदि सड़कें शामिल हैं। इसके लिए 5.33 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है। राजधानी में होने वाले 20 प्रेसीडेंसी सम्मेलन के मद्देनजर सड़कों, गोल चक्करों, ग्रीन वेल्ड आदि का रख-रखाव करने का भी निर्णय लिया गया हैं। इसमें कुल 41 सड़कों की पहचान की गयी है। इसके लिए 85.02 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है।

Related Articles

Back to top button