'दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल का ED को करारा जवाब'
Kejriwal replied to ED in Delhi liquor scam case

दिल्ली : केजरीवाल का ED को करारा जवाब, नोटिस गैर कानूनी, नहीं पेश होऊंगा ईडी के सामने नई दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर आ रही है।
सूत्रों के मुताबित, खबर दिल्ली के शराब घोटाले और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ी है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ईडी को करारा जवाब दिया है कि वह ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे।
उन्हें ईडी ने जो नोटिस भेजा है वह गैर कानूनी है। केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जा रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है। उन्होंने ईडी को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया है।
ज्ञात हो कि ईडी दिल्ली के शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है।
चर्चा है कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तलब करने से पहले सबूतों को इकट्ठा किया है। इस मामले में जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।
सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले आप सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी ने रेड डाली है। हालांकि, ये छापेमारी कस्टम केस जुड़े मामले में हुई है।
अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो है।
कुछ ही देर में सीएम केजरीवाल सिंगरौली के लिए रवाना होंगे।
आम आदमी पार्टी के एक्स एकाउंट पर आप नेता सौरभ भाद्वाज ने लिखा है कि ईडी का समन गैर कानूनी है।
उन्होंने लिखा है कि, केजरीवाल को ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ये बात देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है।
उन्हें इतना घमंड हो गया है कि वो हर छोटे दल को कुचलना और मसलना चाहते हैं। आप एक बढ़ती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार इसे कुचलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।”