देहरादून

देहरादून में अनोखे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं, देहरादून पुलिस का जवान जोगेंद्र कुमार.

 देहरादून के सिटी हार्ट अस्‍पताल के पास तैनात हैं और डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

उनके इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी सराहना की है।

जोगेंद्र के इस उत्साह को देखते हुए कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।

बताया कि ट्रैफिक, बाढ़, आपदा अन्य में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले होमगार्ड के लिए इनाम की व्यवस्था है।

ऐसे होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के सदस्यों को कमांडेंट जनरल होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र दिए जाएंगे।

इसी क्रम में पहली घोषणा जोगेंद्र के लिए की गई है। यह सम्मान उन्हें छह दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदान किया जाएगा।

होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का कहना है कि वो यातायात को नियंत्रित करने के लिए अनोखा प्रयोग करते रहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button