देहरादून
देहरादून पुलिस: बॉबी कटारिया ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था तो पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट किया हासिल.
बीच सड़क में शराब पीने के मामले में ब्लॉगर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने गई देहरादून पुलिस को कटारिया अपने घर पर नहीं मिला है।
पुलिस मंगलवार को भी बॉबी कटारिया की तलाश में दबिशें देगी।
इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत के मुताबिक एक दारोगा एवं दो सिपाहियों की टीम गुरुग्राम भेजी गई थी।
ब्लॉगर कटारिया घर पर नहीं मिला है। टीम कल वहीं रूकेगी, परसो वापस लौटेगी। गिरफ्तारी न होने की दशा में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीच सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने वाले ब्लॉगर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज किया गया था।