विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदु वाला (जूडली) कुंजा ग्रांट तथा विकास नगर मैं लगातार चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
आज का ताजा मामला ढकरानी ग्राम पंचायत ढकरानी निवासी आशीष कुमार अपने खेत में घास काटने अपनी बाइक से चला गया बाइक मार्ग पर खड़ी कर खेत में घास काटने के लिए गया हुआ था।
कुछ देर बाद घास का बोजा लेकर जब वह बाइक के पास आया तो देखा मार्ग से बाइक अज्ञात चोरों द्वारा उठा ले गया।
काफी देर तक छानबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला आशीष कुमार ने आस पड़ोस में भी खेत में काम करने वालों से जानकारी ली लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल पाया।
- Advertisement -
जिसकी शिकायत आशीष के द्वारा संबंधित चौकी में भी की गई।
आशीष का कहना है कि यह बाइक मुझे दहेज में मिली है और मैं एक गरीब परिवार से हूं मेरे पास दुबारा बाइक खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है ।
और इस जगह से पहले भी गांव के लोगों की कई साइकिले उठ चुकी है जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया।