उत्तराखण्ड

देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली के मोहन गार्डन से नाइजीरियन मूल के साइबर क्रिमिनल एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार:

नई दिल्ली के मोहन गार्डन P ब्लॉक मूल निवास करता था।

अभियुक्त लंबे समय से कस्टम अधिकारी बनकर विदेशी गिफ्ट लिस्ट करने के नाम पर देशभर में धोखाधड़ी करता था।

अभियुक्त के कब्ज़े से 10 मोबाईल हैण्डसैट, 3 सिम कार्ड, 3 डैबिट कार्ड, 2 नोट बुक बरामद किया गया हैं।

जांच पड़ताल में उसके उसके बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन सहित अन्य तरह की जानकारी जुटाकर प्रभाव शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है।

देहरादून साइबर पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि अभियुक्त कस्टम अधिकारी बनकर गिफ्ट रिलीज करने के नाम पर देश भर में लोगों को फोन से संपर्क कर ठगी के जाल में फंसा कर लाखों रुपए ठगता था।

देहरादून साइबर पुलिस के मुताबिक अभी तक इस वर्ष विदेशी नाइजीरियन मूल के दो साईबर क्रिमिनल गिरफ्तार हो चुके हैं।

अभियुक्त का अपराध का तरीका:

एसटीएफ़ आयुष अग्रवाल के अनुसार गिरफ्तार किये गये नाइजीरियन अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल नम्बरों से कॉल कर गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर स्वंय को कस्टम का अधिकारी बताकर टैक्स जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी से अलग-अलग बैंक खातों में पैसा मंगवाया जाता है।

गिफ़्ट लेने की साइबर ठगी से बचें: एसटीएफ़ 

एसटीएफ़  एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक साइबर क्रिमिनल आए दिन नई नई तरह की हथकंडे अपना कर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

जागरुक होकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी भी प्रकार का ऑनलाईन गिफ्ट लेने से पूर्व हर की पूर्ण जानकारी सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलींभांति जांच पड़ताल अवश्य करा लें।

कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें।

वही कोई भी आर्थिक साइबर धोखाधड़ी शक होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करें. ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

Related Articles

Back to top button