दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है लेकिन उनके कप्तान डेविड वॉर्नर बल्ले से टीम की टूर्नामेंट में वापसी कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर उनका शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने छठा मैच खेलते हुए चौथा अर्धशतक जड़ दिया।
इस शानदार प्रदर्शन के बल पर वॉर्नर आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की रेस में फॉफ डुप्लेसी के बाद दूसरे पायदान पर भी पहुंच गए हैं।
एक आईपीएल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
- Advertisement -
डेविड वॉर्नर ने 41 गेंद में 57 रन की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी जड़े।
वो अपनी टीम की ओर से मैच में सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
संयोगवश दोनों खिलाड़ियों ने ये रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही बनाया था।
तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड:
वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ कुल 1050* रन बना लिए हैं।
वहीं रोहित शर्मा के नाम केकेआर के खिलाफ 1040 रन दर्ज हैं।
इस सूची में तीसरे पायदान पर शिखर धवन हैं जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 1029 रन बनाए हैं।
वॉर्नर इस सूची में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन के साथ चौथे पायदान पर भी काबिज हैं।
इस लिहाज सो वो आईपीएल में दो टीमों के खिलाफ एक हजार रन से ज्यादा बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले वॉर्नर विराट कोहली के बाद दूसरे और पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
वॉर्नर के नाम चेज करते हुए आईपीएल में अब कुल 3036* रन हो गए हैं।
वो विराट कोहली के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के 3179 रन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से अब कुछ ही कदम दूर रह हैं।
हालांकि मौजूदा सीजन में विराट कोहली भी लगातार रन बना रहे हैं ऐसे में उन्हें पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।