उत्तराखण्डतत्काल प्रभावरुड़कीरुद्रप्रयाग
Trending

"भगवान बद्री विशाल की शरण में पहुँचे क्रिकेटर ऋषभ पंत"

"Recently, there was a horrific car accident in Roorkee, since then Rishabh is taking recovery, reached Badri Vishal's abode today"

भारतीय क्रिकेट के यशास्वी सितारे ऋषभ पंत पहले  बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए,  वहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और पूजा अर्चना कराई, इसके बाद अब वे केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाएंगे।

30 दिसंबर 2022 को रुड़की में हो गया था कार का भीषण एक्सीडेंट, तब से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ऋषभ, आज पहुँचे बद्री विशाल के धाम।

पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल होने के दस महीने बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत अब स्वस्थ हैं।

आज ऋषभ पंत खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले, सुबह वे दोनों देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए।

क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को उस समय भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुए थे, जब वह अपनी मर्सिडीज बेंज से दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे।

सर्दी के मौसम में सुबह पांच बजे उनकी कार नारसन कस्बे में डिवाइर से टकराकर दूसरी तरफ पलटी खाती चली गई और उसमें भीषण आग लग गई।

इस दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे।

बदरीनाथ धाम पहुंचकर, ऋषभ पंत का स्वागत वहां के तीर्थ पुरोहितों द्वारा किया गया।

इसके बाद पहले वे बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए। वहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और पूजा अर्चना कराई।

इसके बाद अब वे केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाएंगे। वहीं अब ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द वापसी करने वाले हैं।

ऋषभ पंत अब केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां भगवान शिव के मंदिर का दर्शन करेंगे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button