भारतीय रेल में मुनाफा बढे इसको लेकर लगातार कोशिश, जब रेल प्रशासन यात्रियों को ही सही सुविधा नहीं देगा तो फिर कैसे बढ़ेगा मुनाफा.
काठगोदाम एक्सप्रेस: सीट पर पहुंचने पर उन्हें तकिया चादर व कंबल गंदे मिले।देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाली देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों ने ट्रेन में सेकेंड एसी कोच में तकिये व चादर गंदे मिलने की शिकायत रेलवे बोर्ड से की है।
टीटीई से की थी शिकायत लेकिन नहीं हुई सुनवाई
शनिवार को देहरादून के जोहड़ी गांव निवासी एसपी शर्मा काठगोदाम एक्सप्रेस से हल्द्वानी से देहरादून आ रहे थे।
उन्होंने सेकेंड एसी में अपनी सीट बुक करा रखी थी। सीट पर पहुंचने पर उन्हें तकिया, चादर व कंबल गंदे मिले। जिसकी शिकायत उन्होंने टीटीई से की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
उनके आसपास के लोग भी गंदगी की शिकायत कर रहे थे।
कोच सहायक ने गंदे तकिये पर चढ़ा दिया दूसरा कवर कोच में हल्ला होने पर कोच सहायक ने गंदे तकिये पर दूसरा कवर चढ़ा दिया। एसपी शर्मा ने बताया कि वह अकसर हल्द्वानी व देहरादून के बीच सफर करते हैं।
पहले भी इस तरह की समस्याएं आई हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता। इससे परेशान होकर उन्होंने भारतीय रेल के रेल मदद पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।